सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) ने जब से Creator Monetization शुरू किया है, तब से ही एक बड़ा सवाल यूजर्स के मन में आता है – क्या बिना किसी रिएक्शन (जैसे लाइक, कमेंट, रिपोस्ट) के भी Premium यूजर की इंगेजमेंट पर पेआउट मिलता है? तो आइए इस सवाल का जवाब हम विस्तार से समझते हैं।
क्या है X का पेआउट सिस्टम?
X का पेआउट सिस्टम उन कंटेंट क्रिएटर्स को रिवॉर्ड (पैसा) देता है जो Premium सब्सक्राइबर्स को अपने पोस्ट के माध्यम से इंगेज करते हैं। इसका मतलब यह है कि जब कोई Premium यूजर (जो X का ब्लू टिक सब्सक्राइबर है) आपकी पोस्ट, वीडियो या इमेज से इंटरैक्ट करता है, तो आपको उसकी इंगेजमेंट के आधार पर पैसे मिल सकता है।
X (पहले Twitter) के नजर में इंगेजमेंट क्या होता है?
X के अनुसार, इंगेजमेंट में ये सभी बातें शामिल हो सकती हैं जैसे कोई यूजर आपके पोस्ट को लाइक, कमेंट, शेयर, रिपोस्ट, प्रोफाइल विजिट या फिर आपके द्वारा पोस्ट किये गए इमेज या फिर वीडियो को पूरा खोलकर देखता है।
यानि अगर कोई Premium यूजर सिर्फ आपकी पोस्ट पढ़ता है या वीडियो पर क्लिक करके उसे देखता है, तो वो भी एक तरह का “इंगेजमेंट” माना जाता है भले ही उसने आपके पोस्ट पर किसी कारणवश उसने कोई रिएक्शन ना दिया। फिर भी वो इंगेजमेंट में काउंट होता है और इम्प्रेशन बढ़ता है। और पैसा आपके इम्प्रेशन और इंगेजमेंट के आधार पर बनता है।
क्या बिना रिएक्शन के भी पेआउट मिलेगा?
हाँ, संभावना है। अगर कोई Premium यूजर आपकी पोस्ट को पढ़ता है, वीडियो या इमेज को खोल कर देखता है या प्रोफाइल पर क्लिक करता है, तो X उसे भी इंगेजमेंट में काउंट करता है। X की Terms के अनुसार “Creator Revenue Share is based on ad impressions served in replies to your posts by verified users.”
मतलब की अगर कमेंट सेक्शन में एड दिखे और वो पोस्ट Premium यूजर की वजह से इंगेज हो रही हो, तो बिना रिएक्शन के भी पेआउट बनने की सम्भावना होती है और अगर उसने कोई रिएक्शन दे दिया तो और ज्यादा लोगो को इंटरैक्ट करेगा।
किस स्थिति में पेआउट नहीं मिलता है ?
अगर आपके पोस्ट को Premium यूजर ने नहीं देखा, इंगेजमेंट नॉन प्रीमियम यूजर से आ रहा है, अगर आपके कमेंट सेक्शन में किसी तरह का ऐड (विज्ञापन) नहीं दिख रहा है, या फिर आपकी प्रोफाइल Monetization के लिए अप्रूव नहीं है, तो इस स्थिति में आपको कोई पेआउट नहीं मिलेगा।
X Creator के लिए जरुरी सुझाव।
आप दिन में 20 पोस्ट करने की जगह 5 ही पोस्ट करे लेकिन ऐसा पोस्ट करे जो प्रीमियम यूजर को आकर्षित करे, पोस्ट में इमेज, वीडियो और थ्रेड्स का इस्तेमाल करें जो की Media Engagement बढ़ाता है। साथ ही अपने अपने फोल्लोवेर्स को Encourage करें कि वे पोस्ट पर रिप्लाई या रिपोस्ट करें, जिससे Ad impressions बढ़ें। लेकिन इस बात का खास रखे की कमेंट रिपोस्ट के बदले में कमेंट रिपोस्ट करने को कहे।
निष्कर्ष
हाँ सिर्फ लाइक, कमेंट, और रिपोस्ट ही नहीं, अगर कोई भी Premium यूजर आपकी पोस्ट को ध्यान से देख रहा है, पढ़ रहा है, या उस पर क्लिक कर रहा है तो वो भी इंगेजमेंट में गिना जाता है, भले ही उसने कोई रिएक्शन ना दिया हो। इसलिए आप सिर्फ अपने कंटेंट क्वालिटी पर फोकस करें और Premium यूजर के व्यवहार को समझें। और साथ में नॉन प्रीमियम यूजर को कभी भी हलके में ना ले असली क्रांति(इम्प्रेशन) वही लाते है।
अगर आपके पास भी X के पेआउट सिस्टम या कंटेंट क्रिएशन से जुड़े और कोई सवाल हैं, तो आप हमें कमेंट में बताएं। हम आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
इसे भी पढ़े: