Neeraj Raghuwanshi Success Story: नीरज रघुवंशी ने 2017 में दोस्तों से उधारी लेकर ई-कॉमर्स का बिजनेस शुरू किया था, और आज हर महीने कर रहे हैं 50–60 लाख रुपये की कमाई। पढ़िए नीरज रघुवंशी की पूरी प्रेरणादायक कहानी।
Neeraj Raghuwanshi Success Story : कैसे एक स्टील बेलन बना करोड़ों के बिजनेस की नींव।
बात 2017 की है जब नीरज रघुवंशी ने अपना ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू किया तो उस वक़्त न तो उनके पैसा था और न ही कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट प्लान। उन्होंने लोगो से उधार लेकर अपने पहला प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जिनमें थे बेलन, हैंगर, चकला जैसे सामान्य लेकिन इनोवेटिव किचन प्रोडक्ट्स। लेकिन इन्हीं साधारण से दिखने वाले प्रोडक्ट्स ने असाधारण सफलता की कहानी लिख डाली।
नीरज का कहना है की उन्होंने सबसे पहले जूट बैग से शुरुआत की थी लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाए। फिर धीरे-धीरे होम एंड किचन कैटेगरी में हाथ आजमाया और प्रोडक्ट्स में छोटे-छोटे बदलाव करके उन्हें और बेहतर और उपयोगी बनाने की कोशिश किये, आज उसी कोसिस की दें है की उनका स्टील बेलन और प्रीमियम चकला जैसे प्रोडक्ट्स आज लाखों में बिक रहे हैं।
सिर्फ 6 लोगों की टीम, सालाना 6 करोड़ का रेवेन्यू।
नीरज रघुवंशी की कंपनी “Rux of India Pvt. Ltd.” आज हर महीने करीब 50–60 लाख रुपये का सेल कर रही है, औरआज की डेट में सालाना रेवेन्यू 6 करोड़ रुपये के ऊपर पार कर गया है। इसमें सबसे खास बात यह है कि ये सब कुछ केवल 6 लोगों की छोटी-सी टीम संभाल रही है।
जिसमे उनका प्रॉफिट मार्जिन लगभग 12–15% तक रहता है। मार्केटिंग, फोटोशूट और लिस्टिंग क्वालिटी आदि पर ध्यान देकर उन्होंने अपने प्रोडक्ट्स को दूसरों से काफी अलग किया और क्वालिटी पर ध्यान दिया। नीरज आगे कहते है की , में हर प्रोडक्ट को कॉपी करना आसान नहीं है। मैं क्या करता हु की डिज़ाइन को थोड़ा सा कॉम्प्लिकेटेड बना देता हु ताकि लोगो के लिए कॉपी करना मुश्किल हो जाए।
खुद की मेहनत से बनाया ब्रांड।
नीरज की इस सफलता को यूट्यूबर सतीश के पॉडकास्ट पर भी दिखाया गया है, जहां उन्होंने 100% ट्रांसपेरेंसी के साथ अपनी सेल रिपोर्ट्स शेयर किया है। और उन्होंने ये भी दिखाया है की कैसे पिछले 12 महीनों में उनकी Amazon सेल ₹5.85 करोड़ रही, और मार्च 2025 में अकेले ₹43 लाख का बिजनेस किया है।
उनका मानना है कि जब आप दिल से कुछ करते हैं, तो यूनिवर्स भी आपका साथ देता है। उन्होंने बिना किसी स्क्रिप्ट या पैसे के इंटरव्यू में भाग लिया और ईमानदारी से अपनी कहानी दुनिया के सामने रखी।
नए उद्यमियों के लिए सीख सिर्फ एक प्रोडक्ट पर फोकस करो
नीरज लोगो को सलाह देते हुए कहते है , की एक बार में 10-20 प्रोडक्ट्स मत पकड़ो। सिर्फ एक सिंगल प्रोडक्ट चुनो और उस पर रिसर्च करो उसे परफेक्ट बनाओ और फिर लॉन्च करो। अगर वो प्रोडक्ट सफल हो गया तो बाकी के आगे का काम बहुत आसान हो जायेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि Amazon जैसे मार्केटप्लेस पर सेल करने के लिए क्वालिटी लिस्टिंग, प्रोफेशनल फोटोशूट और यूज-केस वीडियो बेहद जरूरी होते हैं। इससे कस्टमर विजुअली कनेक्ट होता है और खरीदारी का निर्णय लेता है।
बिजनेस का मकसद पैसा नहीं, आज़ादी थी।
नीरज का असली सपना था “फ्रीडम” वो एक ऐसा सिस्टम बनाना चाहते थे जो उनके बिना भी चल सके। अब नीरज महीने में सिर्फ एक दिन अपने बिजनेस को देते हैं और बाकी समय नई चीजों को सीखने और एक्सप्लोर करने में लगाते हैं।
वो आज केवल भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका जैसे देशों में भी अपने प्रोडक्ट्स बेचते हैं। अब उनका अगला टारगेट है मिलियन डॉलर सेल्स और शायद भविष्य में एक अच्छी कीमत पर कंपनी को बेचना भी हो सकता है ।
निष्कर्ष : हिम्मत, इनोवेशन और इरादे से बदल सकते हो किस्मत
नीरज रघुवंशी की कहानी उन हजारों युवाओं के लिए एक प्रेरणा है, जो बिना बड़ी पूंजी के कुछ बड़ा करना चाहते हैं। उन्होंने अपने लगन और मेहनत से ये कर के दिखा दिया अगर इंसान का इरादा पक्का हो, तो आम बेलन भी आपको बहुत खास बना सकता है।
अगर आप भी एक ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जो न केवल पैसा दे, बल्कि आज़ादी और इज्जत भी दे तो नीरज की कहानी आपके लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। और नीरज से काफी कुछ सिख सकते है।
ये बिजनेस आईडिया आपको कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये। ऐसी रोचक जानकारी के लिए वेबसाइट को बुकमार्क करे।
ये भी पढ़े: