Khan Sir Marriage: खान सर की गुपचुप शादी: अरेंज थी या लव? दहेज में क्या मिला, भोज की डेट और सब कुछ जानिए!

By: Aalok Singh

On: Wednesday, May 28, 2025 1:32 PM

Khan Sir Marriage Wife Photo
Google News
Follow Us

Khan Sir Marriage: देश के सबसे ज्यादा वायरल टीचर में से एक खान सर, एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं! लेकिन इस बार न तो कोई नई क्लास है, न कोई विवाद, बल्कि बात है उनकी गुपचुप शादी की। जी हाँ, खान सर ने चुपके से शादी रचा ली है और ये खबर अब बिहार से लेकर पूरे देश में फैल गया हैं। आखिर शादी अरेंज थी या लव? दहेज में क्या-क्या मिला? और भोज कब होगा? चलिए, आपको बताते हैं पूरी कहानी।

Khan Sir Marriage: खुद खोले गुपचुप शादी के राज

खान सर, जो अपने आसान और मज़ेदार पढ़ाने के अंदाज़ के लिए मशहूर है और इसीलिए लाखों स्टूडेंट्स के चहेते हैं, खान सर हाल ही में गुपचुप तरीके से शादी कर ली। इसकी भनक न तो उनके किसी स्टूडेंट्स को थी, न ही सोशल मीडिया को। अपनी एक क्लास में खान सर ने खुद इस राज़ से पर्दा उठाया। उन्होंने कहा, “भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और युद्ध जैसे हालात को देखते हुए मैंने शादी की बात छुपाई। मेरे लिए देश पहले है। रिश्ता पहले से फिक्स था, लेकिन हालात ऐसे थे कि मैंने चुपके से शादी कर ली।”

खान सर का ये बयान सुनकर स्टूडेंट्स के साथ सोशल मीडिया यूजर भी हैरान रह गए, उन्हें लगा शायद खान सर मजाक कर रहे हैं, लेकिन जब खान सर ने बताया की वो सच बोल रहे हैं। उसके बाद से तो फिर सवालों की बौछार शुरू हो गई। पटना ही पुरे देश में लोकप्रिय शिक्षक खान सर सब कुछ डिटेल में बताया।

Khan Sir Wife Name and Photo: कौन है खान सर की पत्नी?

खान सर ने जैसे ही बताया की उनकी शादी हो गई है तो लोगो के मन में उत्साह पैदा होने लगा की आखिर खान सर की पत्नी कौन है और उनका नाम क्या हैं, जब छात्रों ने कहा पूछा की सर भाभी जी का क्या नाम है और भाभी जी फोटो तो दिखाइए तो खान सर हँसते हुए कहा की उनकी पत्नी का नाम A.S खान है. और उन्होंने कहा की उनकी तस्वीर बना के दिखाता हूँ। वे इस दौरन एक लड़की का कार्टून बनाते है और कहते ही की देख लो बिलकुल ऐसे ही दिखती है मेरी पत्नी।

एक इमेज सोशल मीडिया पर तैर रही है जिसमे खान सर शादी के ड्रेस में नजर आ रहे है दुल्हन भी नजर आ रही है और उनके कंधे पर हाथ राखी हुई जो देखने में खूबसूरत लग रही है, लेकिन तस्वीर देख कर ऐसा लग रहा है की वो एडिट किया गया इमेज हैं।

छात्रों का सवाल अरेंज मैरिज या लव मैरिज?

क्लास के दौरान एक स्टूडेंट ने मज़ाकिया अंदाज़ में पूछा, “सर, शादी लव मैरिज है या अरेंज मैरिज?” खान सर ने अपनी ट्रेडमार्क मुस्कान के साथ जवाब दिया, “हम लव मैरिज करने वाले आदमी लगते हैं तुम्हें? भाई, तुमको लगता है कि मेरे जैसा सीधा-सादा बंदा लव मैरिज कर सकता है?” उनकी इस चुटीली बात से हँसी का ठहाका लग गया और साफ हो गया और ये बात पक्का हो गया कि खान सर की शादी अरेंज मैरिज थी।

उन्होंने आगे बताया, “ये रिश्ता मेरे छोटे भाइयों की मेहनत और माँ की इच्छा से तय हुआ। बिहार की परंपरा के मुताबिक, घरवाले ही सबसे अच्छा रिश्ता ढूंढते हैं, और मेरे साथ भी यही हुआ।” खान सर का ये देसी अंदाज़ बिहार के हर घर की कहानी को बयां करता है, जहाँ आज भी परिवार की सहमति से रिश्ते तय होते हैं। लड़की या लड़का आज भी पहले घर वाले देखते है उसके बाद लड़का लड़की को देखने जाता है, कई लोग तो शादी के समय ही अपने जीवनसाथी को देखते हैं जयमाल या सिंदूर दान के समय।

खान सर को दहेज में क्या-क्या मिला?

शादी की बात हो और दहेज का सवाल न उठे, भला ऐसा कैसे हो सकता है? एक स्टूडेंट ने चटपटे अंदाज़ में पूछा, “सर, दहेज में क्या-क्या मिला?” तो वही खान सर ने अपने अनोखे अंदाज़ में जवाब दिया की , “मुझे दहेज में पाँच चीजें मिलीं – एक मिट्टी का सुराही पानी पीने के लिए, एक मिट्टी का घड़ा, हाथ से हांकने वाला लकड़ी का पंखा, एक कुरान शरीफ और एक जा-ए-नमाज़।”

उन्होंने गंभीर होकर आगे कहा, “प्राचीन काल से हमारी परंपरा में ये चीजें शुभ मानी जाती हैं। और ये चीजे भी मुझे उसी भावना से दी गईं। वरना, मेरे सामने किसी की हिम्मत नहीं कि दहेज की बात करे। हम तो दहेज के सख्त खिलाफ हैं।

भोज की डेट और रिसेप्शन का प्लान

खान सर ने अपनी शादी का जश्न अपने स्टूडेंट्स और चाहने वालों के साथ मनाने का फैसला किया है। उन्होंने क्लास में ऐलान किया कि 6 जून 2025 को एक भव्य भोज का आयोजन होगा, जिसमें सभी स्टूडेंट्स को न्योता है। सोशल मीडिया पर एक रिसेप्शन कार्ड भी खूब वायरल हो रहा है। कार्ड में लिखा है, “खान सर और AS Khan के रिसेप्शन में आप सादर आमंत्रित हैं। तारीख: 2 जून 2025, समय: शाम 7 बजे से 11 बजे तक, जगह: शगुना मोड़, पटना स्थित बैंक्वेट हॉल।”

हालांकि, इस कार्ड की सत्यता की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। फिर भी, पटना के शगुना मोड़ का ये बैंक्वेट हॉल बिहार में शादी-ब्याह और समारोहों के लिए मशहूर है। खान सर के फैंस और स्टूडेंट्स इस भोज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

खान सर: बिहार का गौरव

पटना के खान सर न सिर्फ एक शिक्षक हैं, बल्कि लाखों स्टूडेंट्स के लिए प्रेरणा भी हैं। उनकी सादगी, मज़ाकिया अंदाज़ और देशभक्ति ने उन्हें बिहार समेत पुरे देश का चहेता बना दिया है। चाहे वो क्लास में इतिहास और भूगोल पढ़ाएं, या राजनीति के ऊपर कोई टिप्पड़ी करे तुरंत वायरल हो जाता हैं।

इसे भी पढ़े:

Aishwarya Rai Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप के प्रेम कांड और लालू परिवार के ड्रामे ने मचाया बिहार में सियासी बवाल, ऐश्वर्या ने लगाए गंभीर आरोप!

Aalok Singh

नमस्कार मेरा नाम आलोक सिंह है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। अब मैं इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं टेक, राजनीति और सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। जनता को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Content Wrriting Work From Home job

July 2, 2025

X Premium Payout Sysytem

July 2, 2025

Indian Railway New Rules

June 23, 2025

बच्ची का प्यारा रिएक्शन पानी और हल्दी एक्सपेरिमेंट पर वायरल वीडियो में

June 21, 2025

रामपुर में ससुर ने बहू से की शादी, गांव में फैली सनसनी

June 20, 2025

Rajsthan News ladki bana badmash police ne pakda

June 19, 2025

Leave a Comment