Image default
Unfiltered Thoughts

Delhi Fire Video: दिल्ली के द्वारका में शब्द अपार्टमेंट में भीषण आग, 3 लोग घायल

Delhi Fire Video Dwarka: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 में स्थित शब्द अपार्टमेंट में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने की घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। यह हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ, जब सातवीं मंजिल पर अचानक आग की लपटें और घना धुआं उठता दिखाई दिया। इस भयावह स्थिति में तीन लोगों को घबराहट में ऊपरी मंजिल से छलांग लगानी पड़ी, जिसके चलते वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

क्या हुआ द्वारका के शब्द अपार्टमेंट में?

द्वारका के सेक्टर 13 में बने शब्द अपार्टमेंट, जो एक व्यस्त और पॉश रिहायशी इलाका है, वहां सुबह-सुबह आग की लपटों ने फ्लैट में रहने वाले लोगो को एकदम से को डरा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि सातवीं मंजिल पर रहने वाले कुछ लोग फंस गए। घबराहट में तीन लोगों ने जान बचाने के लिए ऊपर से छलांग लगा दी, जिससे उन्हें काफी गंभीर चोटें आईं।

पास में रहने वाले रमेश कुमार ने बताया, “सुबह अचानक धुआं और चीख-पुकार की आवाज सुनाई दी। जिससे हम सब डर गए। आग इतनी तेज थी कि कुछ लोग ऊपर ही फंस गए। हालाँकि दमकल की गाड़ियां समय पर पहुँच गई थी।

ये भी पढ़े:

DTC Devi Bus Route: दिल्ली में मेट्रो तक पहुंचना अब हुआ और आसान, 6 नए रूट्स पर दौड़ेंगी ‘देवी’ इलेक्ट्रिक बसें

Related posts

प्यार का पुनर्जन्म: 25 साल बाद बदल गया रिश्ता, जानें पूरा किस्सा, Pyaar Ka Punarjanm

Tanisha

Khan Sir Wife Story: सिवान की बेटी से दिल्ली तक के सफर की प्रेरक कहानी।

Tanisha

Raja Raghuvanshi Murder: इंदौर से शिलांग तक की सनसनीखेज कहानी, त्रिकोणीय प्रेम और सुपारी की गहरी साजिश!

Tanisha

Leave a Comment